नशे के धंधेबाजों पर कार्रवाई, 82 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

नशे के धंधेबाजों पर कार्रवाई, 82 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

SASARAM : ख़बर रोहतास जिला के बिक्रमगंज से है। जहां सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 82 ग्राम हीरोइन बरामद किया है। जो अलग-अलग पुड़िया में बंद करके रखा गया था। साथ ही पुलिस ने बचनी पासवान नामक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। सूर्यपुरा थाने में प्रतिस्थापित प्रशिक्षण डीएसपी कंचन राज के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान दंडाधिकारी भी मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार पकड़े गए तस्कर के पास से नगद रुपए भी बरामद हुआ है। लेकिन नगद रुपए की के संबंध में फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से बच रही है। बताया जाता है कि पहले से भी बचनी पासवान मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ा हुआ था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 82 ग्राम हीरोइन को बचनी पासवान के घर से बरामद किया। बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

REPORT - RANJAN KUMAR


Editor's Picks