BIG BREAKING : पैक्स चुनाव के दौरान बदमाशों ने की 20 राउंड फायरिंग, इलाके में मचा हड़कंप

PATNA : खबर आ रही है पटना से. जहाँ पटना से सटे मसौढ़ी में पैक्स चुनाव के दौरान गोली चलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है की एसडीओ और डीएसपी की मौजूदगी में गोली चलायी गई है. इस घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया है. 

बताते चलें की मसौढ़ी अनुमंडल के भगवानगंज थाना क्षेत्र के  बारा पंचायत पोलिंग बूथ के आस पास गोली चली है. मिली जानकारी के अनुसार करीब 20 राउंड गोली चलायी गयी है. 

बताया जा रहा है की चुनाव के पहले रात में भी 20 राउंड के आस पास गोली चली थी. आज चुनाव खत्म होने के बाद बैलेट बॉक्स समेटते समय भी गोली चलाई गयी है. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. 

बता दें कि मसौढ़ी के दो मतदान केंद्र नक्सली क्षेत्र घोषिक किए थे, जहां आज चुनाव आयोजित किया रहा था।

पटना से सुजीत कुमार की रिपोर्ट