पिकअप से टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटी ट्रक, आग लगने से चालक की मौत

पिकअप से टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटी ट्रक, आग लगने से चालक की मौत

DARBHANGA  :-सड़क हादसे में ट्रक चालक के जिंदा जलने  मामले  में SDPO सदर अमित कुमार का बयान सामने आया है जिसके सड़क हादसे में चालक की मौत की पुष्टि अमित कुमार ने किया है। वही दूसरा घायल रंजीत कुमार का इलाज DMCH में चल रहा है।

पूरा मामला दरभंगा के एनएच 57 भालपट्टी थाना के पास एक ट्रक के साथ डीजे पिकअप गाड़ी से आमने सामने टक्कर हो गया जिसके बाद टक्कर इतना जबरदस्त था कि ट्रक अनियंत्रित हो कर सड़क के नीचे जा गिरा और गिरते ही ट्रक में भीषण आग लग गया। आग इतने तेजी से फैला कि चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी वहीं दूसरे चालक  बुरी तरह झुलस गए जिनका इलाज दरभंगा के DMCH में किया जा रहा है।अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

वहीं जिसकी मौत हुई है वो यूपी के फारूकाबाद जिले के महंदाबाद का है। हादसे में झुलसा उपचालक रंजीत कुमार थाना छिपरामू,गांव-टिकानगाड़ा,जिला कन्नौज यूपी का बताया जा रहा है। वहीं ट्रक में इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स था जिसके कारण आग तेजी से फैल गया।

रिपोर्ट - वरुण ठाकुर

Editor's Picks