सांमथा से तलाक के बाद नागा चैतन्य ने इस अभिनेत्री से कर ली सगाई, 67 साल के अनिल कपूर के साथ इस वेब सीरीज में कर चुकी हैं रोमांस
DESK : खबर साउथ फिल्मों के बड़े परिवारों में शामिल अक्किनेनी परिवार से जुड़ी है, जहां एक बार फिर से शादी की शहनाइयां बजने जा रही है। यहां एक्टर नागार्जुन के बड़े बेटे नागा चैतन्य, सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद एक बार फिर शादी करने जा रहे हैं। आज उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है । इस बात की पुष्टि खुद नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर की है। इसके साथ ही उन्होंने बेटे और अपनी होनेवाली बहू की तस्वीरें भी शेयर की हैं।
परिवार में किया स्वागत
नागार्जुन ने ही सोशल मीडिया पर दोनों की सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए इन्हें आशीर्वाद दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'बेटे नागा चैतन्य की शोभिता धुलिपाला से सगाई की अनाउंसमेंट करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। दोनों ने सुबह 9.42 बजे सगाई की। हम शोभिता का परिवार में स्वागत करते हैं। दोनों को बहुत शुभकामनाएं।'
सामंथा के साथ पहले शादी कर चुके हैं नागा चैतन्य
इससे पहले नागा चैतन्य ने कई सालों के प्रेम के बाद एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के साथ 6 अक्टूबर 2017 को गोवा में पहले हिंदू रीति-रिवाज और फिर 7 अक्टूबर को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के बाद से ही सामंथा ने अपने नाम में अक्किनैनी लगा लिया था, हालांकि अलग होने की खबरों के बीच ही सामंथा ने अपने ट्विटर हैंडल से अक्किनैनी हटाकर इसे सामंथा रूथ प्रभु कर लिया था। 6 अक्टूबर,2021 को दोनों की शादी के चार साल पूरे होने वाले थे लेकिन इससे पहले ही ये अलग हो गए।
कौन है शोभिता धूलिपाला
बता दें शोभिता धूलिपाला बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। शोभिता ने 2016 में आई अनुराग कश्यप की 'रमन राघव 2.0' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन उन्हें दर्शकों के बीच पहचान अमेजन प्राइम वीडियो को वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' से मिली।
पिछले साल आई वेब सीरीज द नाइट मैनेजर में अनिल कपूर और आदित्य राय कपूर के साथ नजर आई थी। जिसको लेकर उन्हे बहुत चर्चा मिली थी।