रोहिणी के बाद राजद विधायक ने बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी पर किया हमला, कहा छपरा को नहीं चाहिए 'नालायक' बेटा

रोहिणी के बाद राजद विधायक ने बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी पर किया हमला, कहा छपरा को नहीं चाहिए 'नालायक' बेटा

CHAPRA : जिले में लोकसभा चुनाव की तिथि ज्यों ज्यों नजदीक आ रही है त्यों त्यों नेताओं के बयान में तल्खी देखी जा रही है। चुनाव की गर्माहट में सारण जिले में नेताओं के बिगड़े बोल भी सुनने को मिल रहें है। इसी कड़ी में गड़खा से राजद विधायक सुरेंद्र राम ने अपने फेसबुक पेज पर सारण सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूड़ी पर निशाना साधते हुए हुए नालायक कहा है। 

राजद विधायक ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि छपरा को नालायक बेटा नहीं चाहिये। जब छपरा वासी मुसीबत में थे। तब ये एम्बुलेंस अपने हवेली पर लगाकर अपने हवेली का शान बढ़ा रहे थे। विदित रहे कि चुनावी महासमर में सारण जिले में नेताओं के बिगड़े बोल इससे पहले भी देखने को मिले।

इससे पूर्व भी राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने सारण सांसद राजीव प्रताप रूड़ी को बेवकूफ कहा था। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए सारण सांसद ने कहा था कि ये बेटी की ग़लती नही है। लालू यादव के परवरिश का परिणाम है ,जैसा संस्कार मिलेगा वैसे बाल बच्चे होंगे।

छपरा से शशि की रिपोर्ट

Editor's Picks