BIG BREAKING : बिहटा में एयरफ़ोर्स कर्मी ने गोली मारकर की ख़ुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

PATNA : पटना से सटे बिहटा एयर फोर्स स्टेशन में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।  बिहटा स्थित वायुसेना केंद्र की आवासीय कॉलोनी में राजस्थान निवासी एयरमैन करम लाल ने शुक्रवार को अपने कमरे में सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी रही। 

घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक के परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमॉर्टम दानापुर सदर अस्पताल में करवाया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, वायु सेना केंद्र बिहटा में एयरमैन के पद पर तैनात राजस्थान के झुनझुनु निवासी करम लाल गुरुवार की रात्रि गश्त की ड्यूटी करने के बाद शुक्रवार को अपने कमरे में पहुंचे और सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 

वायुसेना अधिकारी और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं। बताया जाता है कि वर्ष 2017 में करम लाल एयरफोर्स में अपना योगदान देने के बाद 2018 से बिहटा एयरफोर्स के आवास में रह रहे थे।

पटना से सुमित कुमार की रिपोर्ट