दंगा-फसाद कराने बिहार आए हैं अमित शाह ! 'महादेव के भक्त' तेज प्रताप ने बिल्ली से की गृहमंत्री की तुलना

पटना. गृह अमित शाह के बिहार आने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वे सिर्फ दंगा-फसाद कराने के लिए बिहार आते हैं. शाह पर यह गंभीर आरोप राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने लगाया है. तेजप्रताप यादव ने शनिवार को शाह पर जोरदार हमला बोला. अमित शाह एक जनसभा को संबोधित करने झंझारपुर आ रहे हैं. उनके आगमन पर तेज प्रताप ने तंज कसा और उनके आगमन से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ने की बात कही. 

अमित शाह की तुलना बिल्ली से करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि बिहार में विकास का काम बड़े स्तर पर हो रहा है. जैसे बिल्ली कई बात रास्ता काटती है वैसे ही बिहार में हो रहे काम में बाधा डालने के लिए अमित शाह आ रहे हैं. लेकिन उनके आगमन से बिहार में कुछ नहीं होगा.

वे यहीं नहीं रुके. तेज प्रताप ने कहा कि न सिर्फ बिहार बल्कि देश देख रहा है कि अमित शाह क्या कर रहे हैं. लेकिन उनकेबिहार आने से या कहीं जाने से किसी को कोई मुश्किल नहीं होगी. खुद को भगवान शिव का भक्त बताते हुए तेज प्रताप ने कहा कि जो महादेव का भक्त हो उसे ऐसे लोगों से क्या दिक्कत होगी. 

गौरतलब है कि अमित शाह बिहार में पिछले एक वर्ष में कई बार आ चुके हैं. पिछली बार वे लखीसराय में जून के महीने में आए थे. तब वे जदयू अध्यक्ष और मुंगेर सांसद के संसदीय क्षेत्र में जमकर गरजे थे. अब फिर से शाह का बिहार दौरा हुआ है जिसमें वे उत्तर बिहार के झंझारपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.