देवी दुर्गा की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, नवादा में माहौल बिगड़ने की कोशिश, पुलिस ने संभाला मोर्चा
नवादा. असामाजिक तत्वों ने नवादा में माहौल बिगाड़ने की कोशिश के तहत कथित रूप से देवी दुर्गा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के बलियारी मोहल्ला में विराजमान देवी दुर्गा की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना हिसुआ के वार्ड नंबर चार के बलियारी मोहल्ले की बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
इस मामले में हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अहले सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मां दुर्गा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है। यह घटना किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा किया गया है। इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल मां दुर्गा मंदिर के पास पुलिस तैनात है। इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।
मामला की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है जहां कहा गया कि सूचना मिली कि हिसुआ थानाक्षेत्र अंतर्गत बलियारी मोहल्ले में माँ दुर्गा की प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नवादा पुलिस घटनास्थल पर पहुँच घटनास्थल का निरीक्षण किया। संदिग्धों की पहचान हेतु आस पास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट