पनोरमा सिटी परिसर में 5 दिनों से चल रहे आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रम का समापन, पनोरमा ग्रुप के CMD संजीव मिश्रा ने संगीता दीदी को किया सम्मानित
DESK: पूर्णिया के पनोरमा सिटी परिसर में पांच दिनों से आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रम चल रहा था. मुख्यालय के बायपास रोड स्थित पनोरमा सिटी परिसर में चल रहे आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रम का आज सोमवार को समापन हो गया. कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा शामिल हुए।
पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रम की अगुवाई कर रही श्रीमती संगीता दीदी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया .साथ ही कोशी-सीमांचल क्षेत्र में कला के प्रति लोगो को जागरूक करने की उन्होंने अपील किया. इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के सीईओ नंदन झा, मैनेजर रितेश झा,विक्रम भगत,अजय,चंदन,अनंत भारती,डाँ. संजीव कुमार, तोफिक आलम व अन्य लोग मौजूद थे।
Editor's Picks