CM Arvind Kejriwal gets bail: अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, मिली बेल, अब जेल से आएंगे बाहर...

CM Arvind Kejriwal gets bail: अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, मिली बेल, अब जेल से आएंगे बाहर...
CM Arvind Kejriwal gets bail: राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। कोर्ट ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत दी है। केजरीवाल को सीबीआई मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। केजरीवाल अब जेल से बाहर आएंगे। ट्रायल के लिए केजरीवाल को कोर्ट में पेश होना होगा। सुप्रीमो कोर्ट ने दोनों जजों ने केजरीवाल को बेल दे दिया है। हालांकि केजरीवाल दफ्तर नहीं जा पाएंगे । 10 लाख के मुचलके पर सीएम को जमानत दी गई है। जमानत के साथ ही कई शर्तें भी कोर्ट ने दिल्ली सीएम के सामने रखी है। दिल्ली शराब कांड के कथित आरोप में जेल में बंद थे।


जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइंया की बेंच ने यह फैसला दिया। कोर्ट ने कहा कि चूंकि चार्जशीट दायर हो चुकी है और ट्रायल निकट भविष्य में पूरा नहीं होने वाला है, इसलिए उन्हें लंबे समय तक जेल में रखने का औचित्य नहीं है। केजरीवाल को 10 लाख का बेल बॉन्ड भरना होगा।

Editor's Picks