मोतिहारी में दहेज दानवों का अत्याचार, नव-विवाहिता की गला दबाकर हत्या, कार्रवाई में जुटी पुलिस

मोतिहारी में दहेज दानवों का अत्याचार, नव-विवाहिता की गला दबाकर हत्या,  कार्रवाई में जुटी पुलिस

मोतिहारी में दहेज की बलि बेदी पर एक नवविवाहिता चड़ गई है. बुलेट बाइक के लिए ससुराल वाले ने गला  दबाकर विवाहिता की हत्या कर दी है. सूचना पर पुलिस पहुंचकर शव को बरामद कर कार्रवाई में जुटी है.  घटना डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के रामपुर खजुरिया गिरी टोला गांव का बताया जा रहा है .

डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के रामपुर खजुरिया गिरी टोला गांव में दहेज में बुलेट बाइक व रुपया को लेकर नवविवाहिता की रड से गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है ।

मृतक प्रीति के पिता हरसिद्धि थाना क्षेत्र के बहरामपुर निवासी ने बताया कि अपने लड़की की शादी मई माह में रामपुर खजुरिया गिरी टोला गांव के शर्मा गिरी के पुत्र से किया था ।शादी के बाद से ही ससुराल वाले द्वारा दहेज में बुलेट बाइक और रुपया के लिए उसकी बेटी के साथ मारपीट व प्रताड़ित किया जाता था ।

आज सुबह में सास,ससुर सहित ने दहेज के लिए गल्ला दबाकर हत्या कर दिया ।सूचना पर डुमरिया थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर शव को बरामद कर कार्रवाई में जुटी है ।

रिपोर्ट- हिमांशु

Editor's Picks