पटना के 'सुधा इंजीकॉन' के 'ओम टावर' में फ्लैट-दुकान की रजिस्ट्री पर रोक, RERA ने निबंधन IG को भेजा पत्र...

पटना के 'सुधा इंजीकॉन' के 'ओम टावर' में फ्लैट-दुकान की रजिस्ट्री पर रोक, RERA ने निबंधन IG को भेजा पत्र...

PATNA: रेरा ने पटना के एक बिल्डर के प्रोजेक्ट के निबंधन पर रोक लगा दिया है. इस संबंध में रेरा की तरफ से निबंधन आईजी को पत्र लिखकर पटना और दानापुर के सब रजिस्ट्रार को सुधा इंजीकॉन के प्रोजेक्ट ओम टावर में फ्लैट-दूकान की रजिस्ट्री रोकने का अंतरिम आदेश दिया है. रेरा बेंच ने 14 मई को यह आदेश जारी किया है. 

रेरा के इस आदेश से सुधा इंजीकॉन के प्रोजेक्ट ओम टावर के फ्लैट की रजिस्ट्री तात्कालिक रूप से रूक गई है. एक ग्राहक पंकज कुमार सिंह ने रेरा में सुधा इंजीकॉन के खिलाफ कंप्लेन दर्ज किया था. ग्रआहक ने 2019 में ही फ्लैट की बुकिंग को लेकर पैसा दिया था. अब जाकर रेरा ने यह अंतरिम आदेश पारित किया है. साथ ही तकनीकी विंग को आदेशित किया गया है कि निबंध की जांच करें. 

Editor's Picks