लोकसभा चुनाव को लेकर बांका पुलिस ने की कार्रवाई, हथियार और जिन्दा कारतूस के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव को लेकर बांका पुलिस ने की कार्रवाई, हथियार और जिन्दा कारतूस के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

BANKA : बांका जिला के जयपुर थाना के  पुलिस द्वारा आज दोपहर बाद तीन बजे एरिया डोमिनेशन के वक्त दो अपराधी को गिरफ्तार किया। इस बावत थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि तीन बजे के समय मैं थाना क्षेत्र का गांव में एरिया डोमिनेशन एस एस बी जवान व पार्टी के कमांडर प्रदीप कुमार के साथ फ्लेग मार्च का ड्यूटी कर रहे थे। तभी झोपा नारायणपुर की ओर से एक बाईक पर दो युवक सवार हो पतलीखा गांव की ओर आ रहा था। 

पुलिस जवान को देखा तो अपनी बाईक घुमा कर विपरीत दिशा की ओर भागने लगा। पुलिस को शक हुई और पीछा कर बाईक चालक व पीछे बैठा युवा को पकड़ा और तलासी लेने पर चालक कुलदीप यादव उम्र 28 वर्ष पिता तनकू यादव घर पेकना थाना जयपुर व पीछे बैठा युवक श्रीकांत यादव उम्र 30 वर्ष पिता दासो यादव घर पतलिखा थाना जयपुर जिला बांका  के  कमरे एक देशी कट्टा लोडेड व एक जिन्दा गोली 3.15mm का बरामद किया है। 

साथ में लाल रंग का होन्डा सी डी  बाईक जिसका रजि० नं० जे एच 04q 5559 जब्त किया और जयपुर थाना कांड संख्या 37/24 दिनांक 24/04/2024 U / S 25(1-b) a / 26/35आर्मस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई किया जा रहा है।

बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट

Editor's Picks