BHAGALPUR CRIME - पुलिस जांच को देखते ही ऑटो से उतरकर भाग रहा युवक पोखरे में कूदा, डूबने से हुई मौत

BHAGALPUR CRIME - पुलिस जांच को देखते ही ऑटो से उतरकर भाग रहा युवक पोखरे में कूदा, डूबने से हुई मौत

BHAGALPUR - नवगाछिया पुलिस जिला के खरीक थाना अंतर्गत राघोपुर बहतरा उच्च विद्यालय के समीप पोखर में एक नवयुवक के डुबने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान गुलशन कुमार पिता पचखुरी गाँव जतेली के रूप में की गई है।

घटना के विषय में स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है गुरुवार संध्या को भागलपुर से काम कर अपने घर की ओर टोटो पर सवार होकर अपना घर  जा रहा था. खरीक थाना के गश्ती  गाड़ी  द्वारा आने जाने वाले गाड़ी  की तलाशी ली जा रही थी. वहीं प्रशासन को देख कर गुलशन कुमार पिता पचखुरी गाँव जतेली  का रहने वाला भागने लगा तभी पुलिस के द्वारा उसको पकड़ ने का प्रयास किया गया. लेकिन उसने पास के पोखर में छलांग लगा दिया. वहीं पुलिस प्रशासन भी घटना के बाद चलते बने. 

ग्रामीणों का साफ आरोप था कि हमलोगों को प्रत्येक दिन पुलिस प्रशासन रोक कर हेलमेट के नाम पर पैसा लिया जाता है. हमलोगों का घर पास में है हमलोग अब सब्जी भी लेने जाएंगे तो क्या हेलमेट पहन कर जाएगे. 

वहीं जिला परिषद प्रतिनिधि विजय कुमार  ने बताया कि गुलशन कुमार भागलपुर से कम करके घर लौट रहा था. तभी पुलिस द्वारा उसको जांच   करने के लिए रोका गया. लेकिन वह भागने लगा. वहीं पुलिस द्वारा जब उसका पीछा किया गया. तो वह बगल के पोखर में कूद गया.तभी से वह पोखर में ही डूब गया।

 वहीं घटना स्थल पर अंचलाधिकारी और कई थाना के थाना अध्यक्ष और पुलिस बल मौजूद थे. और NDRF और SDRF के टीम के द्वारा बॉडी को खोजा जा रहा है। वहीं खरीक थाना अध्यक्ष नरेश कुमार से जब इस सम्बंध में जब पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन देने कार्रवाईकीजाएगी

भागलपुर से balmukund kumar की रिपोर्ट 


Editor's Picks