BHAGALPUR CRIME : भागलपुर में शादी वाले घर में हादसा, बेटी की विदाई से पहले उठा पिता का जनाजा
BHAGALPUR : भागलपुर के सनहौना थाना थाना क्षेत्र में मजदूरी कर घर वापस लौट रहे मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा सन्हौला मुख्य मार्ग कमालपुर पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में वह आ गया। वहीं हादसे के बाद लगभग एक घंटे तक लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने मृतक की पहचान धनकुंड थाना क्षेत्र के बबुरा निवासी मोहम्मद रियासत के बेटे मोहम्मद फारूक (55) के रूप में की है।
मामले में पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को शांत कराया और उसके बाद जेसीबी की सहायता से मजदूर के शव को ट्रक से बाहर निकाला।
पांच दिन बाद होना वाला था बेटी का निकाह
गांव के लोगों ने बताया कि मृतक मो. फारुक के घर में चार दिन बाद छह अक्टूबर को उसकी बेटी का निकाह होने वाला था, जिसको लेकर तैयारियां चल रही थी। ऐसे में घर में बेटी की विदाई से पहले पिता का जनाजा उठ गया है। जिससे पूरे इलाके में मातम पसर गया है।