भागलपुर पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को दिल्ली से किया गिरफ्तार, बुजुर्ग की हत्या मामले में पुलिस को थी तलाश
BHAGALPUR : जिले में बगीचा विवाद में हुए आम देखभाल करने वाले बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। रविवार को सिटी एसपी मिस्टर राज ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को गिरफ्तारी की जानकारी दी।
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि पीरपेंती थाना क्षेत्र में बगीचा विवाद में गोविंद रविदास की हत्या कर दी थी। इस मामले में दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इस कांड के एक अभियुक्त पुलिस के पकड़ से फरार चल रहा था। जिसपर पुलिस ने 25 हजार के इनाम घोषित किया था।
उन्होंने आगे बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीरपेंती के निगरानी में एक गठित की गई थी। गठित टीम के द्वारा आरोपी के ठिकाने पर दिल्ली पहुंचे। जहां से आरोपी सुभाष चंद्र को गिरफ्तार किया गया है। सुभाष चंद्र पर पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी को सम्मानित किया जाएगा।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट