मोतिहारी : भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, लग्जरी कार बरामद

MOTIHARI : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसके मद्देनजर पुलिस अपराधियों, शराब कारोबारियों और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है. इसी कड़ी में मोतिहारी पुलिस ने राजमार्ग 28 पर गोपालगंज से पिपराकोठी जाने वाली लेन में डुमरिया घाट एसएसटी चेक पोस्ट के समीप शनिवार को भारी मात्रा में शराब पकड़ा है.
वही मौके से दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया तस्कर गोलू कुमार राय व रौशन कुमार राय है. दोनों अररिया जिला के सिकटी थाना अंतर्गत डैनी कोटहरा गांव के निवासी है.
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि सघन वाहन जांच के दौरान गोपालगंज तरफ से आ रही कार से 252 बोतल विदेशी शराब पकड़ा गया है. जिसमें रॉयल स्टैग ब्रांड का 750 एमएल का 60 बोतल, 375 एमएल का 24 बोतल व एम्पेरियल ब्लू ब्रांड का 750 एमएल में 120 बोतल व 375 एमएल का 48 बोतल शामिल है.
मामले में पुलिस कार व शराब जब्त कर कार्रवाई कर रही है. पुलिस गिरफ्तार कारोबारियों से पूछताछ करने में जुटी है.
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट