सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जमुई पुलिस की बड़ी पहल, जहाँ था नक्सलियों का आतंक अब वहां के बच्चे फुटबॉल में दिखा रहे दमखम

JAMUI. जमुई पुलिस के द्वारा लगातार सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे है। इस बार जमुई पुलिस ने एक और अनोखी पहल की है। आपको बता दें पुलिस पब्लिक संबंध को और मजबूत करने के मकसद से जमुई एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन के निर्देश पर जमुई पुलिस ने पुलिस लाइन मलयपुर में बिग हिट यूथ कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। जिसमे जमुई के नक्सल क्षेत्र के बच्चों की टीम सहित कई अलग अलग जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया है।
इसका उद्घघाटन जमुई के एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने फीता काट कर किया। टूर्नामेंट का पहला मैच रेड हिट फुटबॉल अकादमी जमुई बनाम अब्दुल रहीम फुटबॉल क्लब गया के बीच खेला गया। जिसमे जमुई की रेड हिट टीम ने खेल का अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक गोल से बढ़त बनाते हुए विजयी घोषित हुई। वही शिवरंजन बासके को मैन ऑफ द मैच के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। जमुई एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन द्वारा जमुई के नक्सल क्षेत्र से आने वाले खिलाड़ियों को फुटबॉल, जर्सी, बूट सहित अन्य खेल सामग्रियों का भी वितरण किया गया।
जमुई एसपी ने कहा की ऐसी प्रतियोगिता आयोजित कर जमुई पुलिस नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले बच्चों मे प्रतिभा की कोई कमी नहीं है उनको आगे आने का मौका मिलेगा. साथ ही इस टूर्नामेंट के माध्यम से जर्मनी की फुटबॉल क्लब बिहार के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन कर गोवा में फुटबॉल कैंप आयोजित कर प्रशिक्षण देने का काम करेगी। ऐसे में जमुई के खिलाडियों को एक बेहतर प्लेटफार्म देने का प्रयास जमुई पुलिस द्वारा किया जा रहा है।
मौके पर सीआरपीएफ कमांडेंट जोगेंद्र सिंह, एसएसबी कमांडेंट मनीष कुमार, एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह, एसडीपीओ राकेश कुमार, डीएसपी हेडक्वार्टर अभिषेक सिंह, डॉक्टर विशाल आनंद सहित कई खेलप्रेमी मौजूद थे। वही आयोजकों ने बताया की बिग हिट यूथ कप का आयोजन आज से शुरू हो गया है जिसमे बिहार के कई जिले के क्लबों ने हिस्सा लिया है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 अगस्त को मलयपूर में ही खेला जाएगा।