बिहार पुलिस को बड़ी सफलता, डोडा लदा हुआ एक ट्रक पकड़ाया, 5 क्विंटल डोडा के साथ एक गिरफ्तार

शेरघाटी। पुलिस ने जीटी रोड के किनारे एक ट्रक से 5 क्विंटल डोडा जप्त किया है. पुलिस ने इस दौरान ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष विमल कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली कि ट्रक से भारी मात्रा में डोडा दिल्ली ले जाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जीटी रोड से ट्रक को जप्त किया.
ट्रक का नंबर यूपी 17 डी 2459 है. उन्होंने बताया कि जप्त किए गए ट्रक की जांच की गई. इसके बाद उसमें 5 क्विंटल डोडा बरामद किया गया है. पुलिस ने इस दौरान ट्रक चालक मोहनपुर थाना क्षेत्र के खंडवा गांव निवासी रामस्वरूप यादव को भी गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस पता लगाने में जुटी है, कि जप्त किया गया डोडा किसका है, तथा इसके कारोबार में कौन-कौन लोग संलिप्त हैं. जानकारी के अनुसार डोडा के खेप को मोहनपुर से दिल्ली की ओर ले जाया जा रहा था.