Bihar Crime : पटना में बेखौफ बदमाशों ने फिर मचाया तांडव, ऑटो लिफ्टर गैंग का शिकार बनी महिला यात्री
Bihar Crime : पटना में बेखौफ बदमाशों का तांडव मचाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. राजधानी में अपराधी बेलगाम होते नजर आ रहे हैं और ताजा मामला पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र का है. यहां ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्यों ने एक महिला पद्मा सिंह को हथियार का भय दिखा लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष ने बताया कि दिनांक 25 सितंबर को एक लूट की घटना प्रतिवेदित हुई थी।
पीड़ित महिला पद्मा सिंह के द्वारा लिखित दिए गए आवेदन की जांच में पुलिस घटना स्थल पहुंची जहां से एक अपराधियों द्वारा छोड़े गए टेंपो को जप्त किया गया है। टेंपो में सवार अपराधी महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज पर वहां से टेंपो छोड़ फरार हुए है । पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल अपराधियों की पहचान में जुटी है।
दरअसल हाल के दिनो में पटना पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत ऐसे कई ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेला गया है. वहीं एक बार फिर ऑटो लिफ्टर गैंग की दस्तक ने पुलिस को खुली चुनौती दी है।
पीड़ित महिला जमुई की रहने वाली बतलाई जा रही है. वो अपने किसी परिवार के घर ऑटो से जा रही थी जिस दरम्यान फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के ख्वाजा इमली के पास 3 से 4 की संख्या में ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्यों द्वारा हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देकर पीड़िता के सोने के आभूषणों को लूट फरार हो गए हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट