BIHAR CRIME NEWS लापता युवक का शव बरामद, इलाके में सनसनी
BIHAR CRIME NEWS: जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के गोंगाकुरा गांव के समीप खेत में झाझा पुलिस ने एक शव को बरामद किया है। ग्रामीणों ने सुबह लगभग सात बजे खेत में एक शव को देखा जिसके बाद इलाके में यह खबर आग की तरह फैल गई। जिसके बाद झाझा थाना को इसकी सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही एसडीपीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष संजय सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।मृतक की पहचान संजय मांझी के रूप में की गई है जो की गोंगाकुरा मांझी टोला का रहनेवाला है। मृतक के बुधवार की शाम से ही गायब होने की सूचना परिवारवाले दे रहे है। जिसके बाद आज मृतक का शव बरामद हुआ है।
झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया की मृतक के सिर पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का नजर आ रहा है। फिलहाल शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा जा रहा है। फोरेंसिक की टीम को भी सूचना दे दी गई है। झाझा पुलिस इस घटना की गहन छानबीन में जुट गई है और जल्द ही मामले का पूर्ण खुलासा किया जायेगा। हत्या से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट- सुमित सिंह