BIHAR FLOOD :बाढ़ पीड़ितों के सहायता के लिए एक्टिव हुए पप्पू यादव, बाइक से पहुंच गए, कम्यनिटी किचन के साथ पैसे से की मदद
DARBHANGA : अपने पिता के श्राद्ध कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव फिर से जनता की सेवा में एक्टिव हो गए हैं। इस दौरान बाइक से ही दरभंगा जिले के गौराबराम प्रखंड के जमालपुर थाना क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया, जहां बांध टूटने से स्थिति गंभीर हो गई है। इस दौरान हमारे साथ अली अशरफ फातमी साहब और ललित यादव जी भी मौजूद रहे।
पप्पू यादव ने कहा बाढ़ की वजह से स्थानीय लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी मदद के लिए हमने तुरंत दो जगहों पर कम्युनिटी किचन शुरू कराए हैं, और इसके लिए प्रत्येक स्थान पर ₹50,000 की आर्थिक मदद दी है।
इसके साथ ही, 25,000 सूखा राशन पैकेट और एक ट्रक पानी की बोतलें भी भेजी जा रही है, ताकि बाढ़ पीड़ितों की परेशानी कम हो सके। हम सरकार से अपील करते हैं कि इस क्षेत्र को जल्द से जल्द बाढ़ प्रभावित घोषित किया जाए और राहत एवं बचाव कार्यों को युद्ध स्तर पर शुरू किया जाए, ताकि लोगों को जल्द राहत मिल सके।