Bihar Flood: दरभंगा में जल प्रलय! कोसी तटबंध टूटा, दहशत में ग्रामीण

दरभंगा में कोसी तटबंध टूटा

Bihar Flood:  बिहार के दरभंगा जिले में कोसी नदी का पश्चिमी तटबंध टूट गया है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया है. जिला प्रशासन रविवार के देर शाम से कोसी नदी का तटबंध को बचाने का प्रयास कर रहा था लेकिन देर रात करीब 1 बजे तटबंध टूट गया. किरतपुर प्रखंड के भभौल गांव के पास तटबंध टूटने से बाढ़ ने तबाही मचाना शुरु कर दिया है.  इस बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में घनश्यामपुर प्रखंड भी शामिल है.

तटबंध के टूटने का मुख्य कारण नेपाल में लगातार हो रही बारिश और नदी में पानी छोड़े जाने की वजह से जल स्तर में अचानक वृद्धि है.इससे नदियों पर अत्यधिक दबाव पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप तटबंधों में दरारें आ गईं और अंततः वे टूट गए.

इस बाढ़ से लगभग एक लाख लोग प्रभावित हुए हैं. प्रशासन ने लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी है और राहत कार्य शुरू कर दिए हैं. प्रभावित क्षेत्रों में रसियारी, किरतपुर, बगरस, दोहथा, जमालपुर जैसे कई गांव शामिल हैं.

कोसी बराज से पानी छोड़ने के बाद कोशी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण किरतपुर प्रखंड के भूभौल गांव के पास बीती रात करीब 1 बजे तटबंध टूट गया। तटबंध टूटने से प्र वेश प्रखंड और घन्यश्यामपुर प्रखंड के दर्जनों गांव को बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। 

कोशी नदी के तांडव से फिलहाल किरतपुर प्रखंड और घन्यश्यामपुर प्रखंड के लोगो के बीच हाहाकार मचा हुआ है। लोग अपने मवेशी और परिवार के साथ ऊंचे स्थानों केह साथ साथ तटबंध पर शरण ले रहे है। वही प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ित लोगों को सहायता पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। 

दरभंगा जिले में कोसी नदी का पश्चिमी तटबंध टूटने से बाढ़ के कारण लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है. वहीं बिहार और केंद्र सरकार अलर्ट है. 

रिपोर्ट- वरुण ठाकुर

Editor's Picks