BIHAR FLOOD NEWS : दरभंगा में नाव पलटने से कोसी की धार में लापता हुई युवती, तलाश में जुटी गोताखोरों की टीम

BIHAR FLOOD NEWS :  दरभंगा में नाव पलटने से कोसी की धार में लापता हुई युवती, तलाश में जुटी गोताखोरों की टीम

DARBHANGA : बिहार में लगातार चार दिनों तक हुई बारिश और नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद कई जिलों में बाढ़ ने भयानक तबाही मचाई है। कई जिलों में जलप्रलय की स्थिति बनी हुई है। लोग अपने घरों को छोड़कर ऊँचे स्थानों पर शरण लिए हैं। 

इस बीच जिले के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के ऊजआ गांव के पास कोसी नदी में नाव पलट गयी। बताया जा रहा है की हादसे के वक्त नाव पर पांच लोग सवार थे। जिनमें चार महिलाएं पानी से तैर कर किसी तरह बाहर निकल गयी। जबकि नाव पर सवार एक युवती लापता हो गयी है। 

स्थानीय लोगों ने बताया की सभी महिलाएं मवेशी का चारा लेकर अपने घर लौट रही थी। इसी बीच यह हादसा हो गया। लापता युवती की पहचान ऊजआ गांव निवासी स्वाति कुमारी के रूप में हुई है। फिलहाल युवती की तलाश में प्रशासन और स्थानीय लोग जुटे हैं। कुशेश्वरस्थान के सीओ गोपाल पासवान ने घटना की पुष्टि की है।

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

Editor's Picks