बिहार सरकार के मंत्री ने अक्षत वितरण को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना, कहा अक्षत बाँटनेवाले देश जलाकर राख बाटेंगे
SASARAM : अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन को लेकर जहाँ भारतीय जनता पार्टी बेहद उत्साहित है। वहीँ राजद ने इस मामले को लेकर भाजपा नेताओं पर जमकर निशाना साधा है। बिहार सरकार के मंत्री व राजद नेता सुरेंद्र राम ने श्री राम मंदिर के अक्षत वितरण पर सवाल खड़े किये है।
उन्होंने कहा की जो लोग आज भगवान राम के नाम पर अक्षत का वितरण कर रहे हैं, वे लोग ही आने वाले समय में देश को जलाकर उसकी राख बाटेंगे। श्रम संसाधन मंत्री कोचस तथा करगहर के दौरा पर थे। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया।
पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश के तमाम परिसंपत्तियों को बेच देने के बाद अब बीजेपी वालों के पास जब कुछ नहीं बचा, तो वह अक्षत बांट रहे हैं। वे दावे के साथ कहते हैं कि आने वाले समय में भाजपा के लोग देश को जलाकर लोगों के बीच राख बांटने का काम करेंगे।
मंत्री ने कहा की जिस तरह उन्होंने अग्निवीर योजना के नाम पर पूरे देश को जलाया। अब राम मंदिर के नाम पर देश को जलाकर राख बांटने का काम करने जा रहे है। बता दे की इस दौरान मंत्री का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया।
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट