Bihar Land Survey : भूमि सर्वेक्षण के बीच आई बड़ी खबर, खतियान निकलवाने का रेट सरकार ने किया फिक्स.....

Bihar Land Survey : भूमि सर्वेक्षण के बीच आई बड़ी खबर, खतियान निकलवाने का रेट सरकार ने किया फिक्स.....

Bihar Land Survey : बिहार में 20 अगस्त से भूमि सर्वेक्षण का कार्य जारी है। प्रदेश में भूमि के लिए हो रहे विवादों के निपटारा के लिए नीतीश सरकार ने यह कदम उठाया है। इसी बीच भूमि सर्वेक्षण को लेकर सरकार ने एक और बड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने खतियान निकलवाने का रेट फिक्स कर दिया है। दरअसल, भूमि सर्वेक्षण की आड़ में अवैध उगाही की जा रही है। जमीन मालिकों से खतियान निकालने के नाम पर मनमाना चार्ज वसूला जा रहा है। जिसे देखते हुए नीतीश सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। 

बता दें कि, विशेष भूमि सर्वेक्षण के लिए खतियान की अभिप्रमाणित प्रति बनाने में कठिनाइयों के कारण, प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक नई तकनीक पेश की है। रैयतों को अब खतियान की प्रति पाने के लिए बड़ी रकम नहीं चुकानी पड़ेगी या कई दिनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वहीं अब आम लोग भूमि सुधार और राजस्व विभाग के साइट से सर्वे और चकबंदी खतियान की अभिप्रमाणित दस रुपये भुगतान कर प्राप्त कर सकते हैं। 

रोहतास डीएम उदिता सिंह ने कहा कि रैयत अपने स्तर से भी खतियान की प्रमाणित प्रतिलिपि प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, उन्हें भूमि सुधार और राजस्व विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां दिए गए निर्देशों के अनुसार पंजीकरण करना होगा। जब विभाग की वेबसाइट खुलेगी तो दो विकल्प दिखाई देंगे, "सरकारी" और "सार्वजनिक।" आपको अपने मोबाइल फोन से रैयात पब्लिक ऑप्शन के साथ लॉगिन और पंजीकरण करना होगा। 

खतियान की अभिप्रमाणित प्रति प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको प्रति पेज 10 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। रैयत और उनके उत्तराधिकारी संशोधित सर्वेक्षण और समेकित परिणाम दोनों प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रभारी उप बंदोबस्त पदाधिकारी का नाम, सेल फोन नंबर और कैंप कार्यालय का नाम प्रकाशित कर दिया है, ताकि मैपिंग कार्य में कोई परेशानी नहीं हो, यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी सर्वेक्षण फॉर्म जमा करने के बदले पैसे का अनुरोध करता है, तो हम तुरंत इसकी रिपोर्ट करेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।