बिहार में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, मिले 1018 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 9,502
PATNA : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. एक बार फिर बिहार ने कोरोना ने रफ़्तार पकड़ लिया है. आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये अपडेट के अनुसार बिहार में कोरोना के 1018 नए मरीज मिले हैं.
पटना में सबसे अधिक नए मरीज मिले हैं. जहाँ कोरोना के 308 नए मरीज मिले हैं. वहीँ भागलपुर में 24, गया में 33, जहानाबाद में 38, कटिहार में 62, मधुबनी में 33, मुंगेर में 43, नालंदा में 38, नवादा में 24, पूर्णिया में 36, रोहतास में 24 और सहरसा में 33 नए मरीज मिले हैं.
वहीँ वैशाली में 7, सिवान में 7, सीतामढ़ी में 9, लखीसराय में 5, खगडिया में 1 और कैमूर में 7 नए मरीज मिले हैं.
बिहार में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 9,502 हो गयी है.