Bihar News: मुज़फ्फरपुर में करेंट के चपेट मे आने से व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस
मुज़फ्फरपुर: जिला के गयाघाट थाना क्षेत्र मे उस समय हड़कंप मच गया जब मवेशी को धो रहे एक व्यक्ति की करेंट के चपेट मे आने से मौत हो गई ,जिसके बाद परिजनो के बिच चीख पुकार मच गई जिसके बाद पुरे मामले की सुचना स्थानीय थाना को दिया गया है.
मुजफ्फरपुर जिले के गयाघाट थाना क्षेत्र के सुरा गांव निवासी चंदेश्वर राय के 40 वर्षीय पुत्र अरुण राय अपने दरवाजे के पास अपने मवेशी को धो रहे थे इसी दौरान वह करेंट के चपेट मे आ गए जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
हालाकि स्थानीय लोगों का आरोप है की मृतक अरुण राय के घर के समीप बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिससे प्रवाहित होने वाले बिजली के चपेट में अरुण राय आ गए और उनकी मौत हो गई है. वहीं इस घटना के बाद परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है.
मामले की सुचना प्राप्त होते ही गयाघाट थाना की पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है.
रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा