Bihar news, कटिहार में शातिर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी, फर्जी बेटा बन कर कराने वाले थे रजिस्ट्री

Bihar news, कटिहार में शातिर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े  दो आरोपी, फर्जी बेटा बन कर कराने वाले थे रजिस्ट्री

कटिहार - बिहार में कानून व्यवस्था के लिए जमीन विवाद एक बड़ा मुद्दा है, इसलिए सरकार इस पर रोक लगाने के लिए जमीन सर्वे जैसे काम करवा रहे हैं, इस बीच कटिहार की यह खबर चौंकाने वाला है जहां अवकाश प्राप्त एडीएम के पुत्र बनकर झारखंड से आए दो ठगों को पुलिस ने फर्जी रजिस्ट्री करने से पहले गिरफ्तार कर लिया है, कटिहार मनसाही थाना क्षेत्र से जुड़े इस मामले में दो ठगों के गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए सदर डीएसपी ने कहा कि पुलिस ने गोड्डा जिला के अवध किशोर झा और दुमका जिला के अमित कुमार राय को स्वर्गीय गजाधर तिवारी अवकाश प्राप्त एडीएम के बेटा वेद प्रकाश तिवारी और प्रेम प्रकाश तिवारी बनकर फर्जी तरीके से मनसही स्थित उनकी जमीन को रजिस्ट्री करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया है.

इससे पहले भी झारखंड के इन दोनों ठगों ने फर्जी तरीके से इसी जमीन का एक बड़ा हिस्सा साल 2024 के जनवरी महीने में रजिस्ट्री कर दिया है उधर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री के सवाल पर कटिहार जिला निबंधन पदाधिकारी ने कहा कि फिलहाल क्रेता-विक्रेता के स्कैन को लेकर उन लोगों के पास कोई तकनीकी व्यवस्था फिलहाल नहीं है लेकिन जल्द सरकार ऐसा व्यवस्था लाने जा रहा है.

 जिससे आधार कार्ड के वेरिफिकेशन के समय ही क्रेता विक्रेता की पहचान साफ हो जाएगा, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए जमीन खरीदने से पहले लोगो को जमीन और विक्रेता से जुड़े तमाम वेरिफिकेशन पूरा कर लेना चाहिए ताकि फर्जीवाड़ा से बचा जा सके।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह


Editor's Picks