Bihar Crime: थावे दुर्गा मंदिर में डाका, मां के दरबार से मुकुट,सोना-चांदी लूटकर लूटेरे हुए फरार , मंदिर परिसर में रखे लॉकर को तोड़कर नकदी और बहुमूल्य सामान ले उड़े चोर

Bihar Crime:प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में चोरों ने ऐसी सेंध लगाई है, जिसने न सिर्फ पुलिस-प्रशासन बल्कि श्रद्धालुओं की आस्था को भी झकझोर कर रख दिया है।

 Robbery at Thawe Durga Temple
थावे दुर्गा मंदिर में डाका- फोटो : reporter

Bihar Crime: गोपालगंज जिले के प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में चोरों ने ऐसी सेंध लगाई है, जिसने न सिर्फ पुलिस-प्रशासन बल्कि श्रद्धालुओं की आस्था को भी झकझोर कर रख दिया है। मां दुर्गा के दरबार में देर रात घुसे बेखौफ चोरों ने प्रतिमा पर सजे सोना-चांदी के मुकुट, हार और अन्य कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। यही नहीं, मंदिर परिसर में रखे लॉकर को तोड़कर भी नकदी और बहुमूल्य सामान उड़ा ले गए। वारदात के बाद मंदिर परिसर में सनसनी फैल गई और हर जुबां पर एक ही सवाल है क्या अब देवी-देवताओं के दरबार भी सुरक्षित नहीं रहे?

बताया जा रहा है कि चोर पूरी तैयारी और रेकी के साथ मंदिर में दाखिल हुए। उन्होंने पहले सुरक्षा व्यवस्था को भांपा, फिर अंधेरे का फायदा उठाकर मंदिर के अंदर घुस गए। मां दुर्गा की प्रतिमा से आभूषण उतारने के बाद चोरों ने लॉकर को निशाना बनाया और बड़ी ही सफाई से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सुबह जब पुजारी और श्रद्धालु मंदिर पहुंचे, तो टूटा हुआ लॉकर और खाली प्रतिमा देखकर उनके होश उड़ गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मंदिर परिसर को घेर लिया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि चोरों के मूवमेंट और हुलिए का सुराग मिल सके। पुलिस का मानना है कि यह वारदात किसी शातिर गिरोह की करतूत हो सकती है, जो पहले भी धार्मिक स्थलों को निशाना बनाता रहा है। आसपास के इलाकों में लगे कैमरों की भी जांच की जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी गई है।

थावे दुर्गा मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। ऐसे में इस तरह की चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। स्थानीय लोगों में गुस्सा और डर दोनों साफ नजर आ रहा है। लोग कह रहे हैं कि अगर मां के दरबार में चोर इतनी आसानी से घुस सकते हैं, तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या होगा?

इस पूरे मामले को लेकर गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि बीती देर रात करीब 11:30 से 12:00 बजे के बीच यह घटना घटित हुई है। दो अज्ञात चोर, जिन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था, मंदिर के पीछे के रास्ते से सीढ़ी लगाकर अंदर प्रवेश किए। चोर अपने साथ कटर लेकर आए थे, जिसकी मदद से मंदिर का ताला काटा गया। इसके बाद मां दुर्गा की प्रतिमा से सोने का मुकुट, छतरी और अन्य आभूषण चोरी कर लिए गए। चोरी के बाद चोर उसी रास्ते से फरार हो गए। एसपी ने आगे बताया कि पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। FSL टीम, डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया है और वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। वहीं, मंदिर परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के लिए अलग से टीम गठित की गई है, ताकि चोरों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जा सके। पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता से जांच की जा रही है। मंदिर में तैनात निजी सुरक्षा गार्ड की भूमिका की भी जांच होगी और यदि लापरवाही पाई गई तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इस चोरी का पर्दाफाश कर चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। लेकिन इस वारदात ने यह साफ कर दिया है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे आस्था के सबसे पवित्र ठिकानों को भी नहीं बख्श रहे।

रिपोर्ट- नमोनाराण मिश्रा