Bihar News : गया के 'गालीबाज' थानेदार पर गिरी गाज, VIP प्रमुख मुकेश सहनी को दी थी गाली, एसएसपी आशीष भारती ने लिया एक्शन, विकासशील इंसान पार्टी ने की बड़ी मांग
Bihar News : विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी को एक थानेदार द्वारा गाली देने का ऑडियो वायरल होने पर अब थानाध्यक्ष पर गाज गिरी है. गया के एसएसपी आशीष भारती ने इस ममाले की जांच के आदेश दिए. साथ ही तत्काल प्रभाव से ‘गालीबाज’ थानेदार’ को लाइन हाजिर किया गया है. गया के आमस थाना के थानाध्यक्ष इन्द्रजीत कुमार का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें वह मुकेश सहनी का नाम लेकर गाली दे रहे हैं. ऑडियो वायरल होने के बाद इस पर जमकर बवाल मचा. अब गया एसएसपी ने थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया है.
वहीं, विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि लाइन हाजिर से काम नहीं चलेगा. उन्होंने गालीबाज दारोगा को पुलिस सेवा से बर्खास्त करने की डीजीपी से मांग की है. दरअसल वीआईपी पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल कुमार की बाइक शेरघाटी कोर्ट से 14 सितंबर को चोरी हो गई थी। बाइक चोरी की रिपोर्ट उसने आमस थाने में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज कराने के दो दिन बाद वह थाने में गया और पुलिस द्वारा की कार्रवाई की जानकारी लेनी चाही। लेकिन उसे कोई जानकारी नहीं दी गई। इसके बाद उसने अपनी पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष से आमस थानाध्यक्ष को फोन कराया। लेकिन थानाध्यक्ष और युवा नेता के बीच बहस हो गई। इसके बाद शुक्रवार को एक बार फिर से अनिल थाने गया। थाने में वह थानेदार इंद्रजीत कुमार से मिला। थानेदार इंद्रजीत कुमार उसे देखते ही बुरी तरह भड़क गए।
ऑडियो वायरल में क्या हुआ : थानेदार किसी को किसी मामले में केस करने को गाली दे रहे हैं। इसी बीच अनिल कुमार भी थानेदार के पास पहुंचता है। अनिल कुमार को देखते ही वे आपा खो बैठते है।
थानेदार- का है रे, तू बड़ी पैरवी कराता है, एं, उ बोलता है कि हम पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पीए बोल रहे हैं, त यहां कोई चौकीदार बैठा है, उ बोलता है फुटेज चेक कीजिए, फुटेज दीजिए, उ हमको अनुसन्धान करने का तरीका सिखाएगा एं, उ का है रे हमर बाप है, कि उ हमर कोई डीएसपी- एसपी है। अब तो उ मंत्री भी नहीं है , मंत्रियो होगा त हम... न सुनेंगे। बड़ी मुकेश सहनी पर तू उछल रहा है।
अनिल- न सर हम काहेला उछलेंगे।
थानेदार- तुमको पता नही है कि यहां मुख्यमंत्री के रिश्तेदार बैठा है।
अनिल- सब पता है सर।
थानेदार-... पता है तोरा। का कर लेगा मुकेश सहनिया, भाग $@ यहां से।
इतना सुनते ही अनिल चौधरी मौके से गाली बात का ऑडियो रिकार्ड कर थाने से निराश लौट जाता है।