Bihar News: बागेश्वर धाम सरकार गया में छह दिन करेंगे प्रवास, पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नहीं लगेगा दरबार
Bihar News: बागेश्वर धाम सरकार के नाम से ख्यात पंडित धीरेंद्र शास्त्री बिहार दौरे पर हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री छह दिन के दौरे पर शनिवार की सुबह बोध गया पहुंचे. पितृ पक्ष के दौरान वे बोधगया में रहेंगे. इस दौरान बागेश्वर बाबा का सार्वजनिक दरबार नहीं लगेगा. पंडित धीरेंद्र शास्त्री होटल संबोधि रिट्रीट पहुंचे, बाबा के बोध गया पहुंचने पर बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया.
छह दिन के प्रवास के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री जहां रुके हैं वहीं पर रहकर ही भागवत कथा करेंगे. गया जिला प्रशासन की ओर से उनकी सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री 27 सितंबर से दो अक्टूबर तक गयाजी में प्रवास करेंगे. दो अक्टूबर को धीरेंद्र शास्त्री गया से वापस रवाना हो जाएंगे. कतित तौर पर उनके साथ आने वाले भक्त गया में पिंडदान भी करेंगे.
रिपोर्ट-मनोज कुमार