Bihar News: वैशाली सांसद पुत्र को अंतिम विदाई देने उमड़ा जन सैलाब, छोटू सिंह को नम आंखों से दी विदाई, सीएम ने जताया शोक
मुज़फ्फरपुर के जदयू एमएलसी दिनेश सिंह और वैशाली के सांसद वीणा देवी के पुत्र राहुल सिंह उर्फ छोटू सिंह के अंतिम संस्कार में पहुंचें हजारों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. कई नेता और पुलिस के वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे.
सोमवार की देर शाम मुज़फ्फरपुर जिले के सरैया अनुमंडल के जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा के समीप सड़क दुर्घटना में सांसद पुत्र राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की मौत हो गई थी.
शव को पारू थाना क्षेत्र के दाऊदपुर स्थित पुस्तैनी आवास पर लाया गया जहां लोगो ने सांसद पुत्र के अंतिम दर्शन किए और फिर आज अहले सुबह रेवा घाट पर सांसद पुत्र राहुल सिंह उर्फ छोटू सिंह का अंतिम संस्कार किया गया.
इस दौरान कई दल के नेता और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पुलिस के वरीय अधिकारी भी रहे.
जदयू एमएलसी दिनेश सिंह और वैशाली के सांसद वीणा देवी के पुत्र राहुल सिंहके असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. दिनेश सिंह को फोन कर सीएम नीतीश ने फोन पर बात कर सांत्वाना दी है
रिपोर्ट-मणि भूषण शर्मा