BIHAR NEWS : कटिहार में 19 दिनों से लापता युवक का बोरे में बंद मिला शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

कटिहार में लापता युवक का शव बरामद

KATIHAR : कटिहार के नगर थाना क्षेत्र के बैगना के समीप रेलवे लाइन के किनारे पानी से भरे गड्ढे में बोरा में बंद युवक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। बोरे में मिले शव की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधेपुरा गांव निवासी 34 वर्षीय विष्णु मंडल के रूप में हुई है। जो पिछले 19 दिनों से गायब था। शव मिलने की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची कर शव को अपने कब्जे में ले कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। 

घटना के सम्बन्ध में मृतक विष्णु मंडल के भाई ने बताया कि उनका मधेपुरा गांव में नया घर बन रहा है। 19 दिन पहले उनका भाई  निर्माणाधीन घर को देखने निकला था। लेकिन फिर वापस घर नहीं लौटे। काफी खोजबीन की गई। लेकिन उनका कहीं भी अता-पता नहीं चला।

कहा की मुफस्सिल थाना में भाई के लापता होने को लेकर गुमशुदगी की भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बीती रात उन्हें जानकारी मिली की बैगना के समीप रेलवे लाइन के पास पानी से भरे गड्ढे में एक बोरे में लाश मिली है। जानकारी मिलते ही घर के सभी लोग घटना स्तर पर पहुंचे। जहां बोरे में बांध कर रखा गया लाश को बाहर निकल गया। 

भाई ने बताया की लाश की स्थिति काफी खराब थी। चेहरे से उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। लेकिन मृतक ने जो कपड़े पहने थे और हाथ में धागा बांधा था। उसी से परिजनों ने लाश की पहचान की। जब परिजनों को लगा कि यह शव विष्णु मंडल का है तो घर वालों में चीख पुकार मच गई।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट

Editor's Picks