BIHAR NEWS: आप छपरा जंक्शन जा रहे हैं तो संभल कर जाएं , हो सकता है कुछ दूरी तक तैरना भी पड़े

छपरा: यदि आपकी आज या कल की यात्रा है और वह यात्रा छपरा जंक्शन से पूरी करनी है तो आप संभल कर जाएं। क्योंकि हो सकता है कि आपको कुछ देर तक दूर तक तैरना भी पर है पड़े । जी हां , लगातार हो रही बारिश में छपरा जंक्शन के जो हालात हुए हैं वह काफी दयनीय है। जंक्शन के चारों तरफ पानी लबालब भर चुका है । यहां तक कि सर्कुलेटिंग एरिया में भी दो से तीन फीट तक जल जमाव हो चुका है।
स्थिति इतनी दयनीय है कि रेलकर्मी तक अपनी ड्यूटी पर जाने से सहम रहे हैं । रेल कर्मियों ने बताया कि पता नहीं जंक्शन के इंजीनियरिंग विभाग ने कैसे जल निकासी की व्यवस्था की है कि बारिश होते ही पूरा जंक्शन जलमग्न हो गया है।
वही इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि छपरा नगर निगम के द्वारा कई जगह रेलवे की जल निकासी व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया गया है । ऐसे में पानी की निकासी नहीं हो रही है। नगर निगम और छपरा जंक्शन रेल अधिकारियों के आपसी तनातनी के बीच में आम यात्री, रेल कर्मी और शहरवासी पीस रहे हैं।