NAWADA FIRE : अग्निकांड के पीड़ितों से मिलने पहुंची शांभवी चौधरी, तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- आकर क्यों नहीं मिले पीड़ितों से
NAWADA : लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास के समस्तीपुर के सांसद शांभवी चौधरी महादलित परिवार से मुलाकात करने के लिए कृष्णा नगर पहुंची है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आदेश पर यहां पहुंची हैं।
जहां परिवार के मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव पर भी हमला किया। सोशल मीडिया पर जंगल राज लिख देने से जंगल राज स्थापित नहीं हो सकता है और ना ही तेजस्वी यादव को कहने से कुछ होने वाला है। ना हीं तेजस्वी यादव यहां पर आए हैं, ना ही पीडित परिवार से मुलाकात किये हैं। प्रशासन के द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराया गया है.दोषियों पर कार्रवाई भी की गई है। यह चीज भी उनको देखना चाहिए।
REPORT - AMAN SINHA
Editor's Picks