Bihar news: सांसद वीणा देवी के पुत्र की सड़क दुर्घटना हुई मौत, शव देर रात पहुंचा आवास, परिजनों के बीच मची चीख पुकार,इलाके में शोक

Bihar news: सांसद वीणा देवी के पुत्र की सड़क दुर्घटना हुई मौत, शव देर रात पहुंचा आवास, परिजनों के बीच मची चीख पुकार,इलाके में शोक



मुजफ्फरपुर जिले में जदयू एमएलसी दिनेश सिंह और वैशाली सांसद वीणा देवी के बेटे छोटू सिंह की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है. घटना 23 सितंबर, 2024 को हुई, जब छोटू सिंह अपनी बुलेट पर जा रहे थे। जैतपुर थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर हीं उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौक़े पर पहुंची और मामले की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में लाया गया .जहा से देर रात पुलिस की निगरानी में सासंद पुत्र का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनो को सौप दिया गया. जिसके बाद शव को सांसद आवास पर लाया गया. शव आवास पर पहुंचे ही परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई. वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद घटनास्थल से लेकर सांसद आवास तक देर रात तक हजारों लोगों का ताता लगा रहा.

राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की पत्नी निरुपमा देवी, जो मुजफ्फरपुर जिला परिषद की उपाध्यक्ष हैं, इस घटना से मर्माहत हैं और बार-बार बेहोश हो रही हैं. वहीं उनके की मां सांसद वीणा देवी अपने बेटे के शव को देखकर चित्कार कर रही थीं, पिता दिनेश सिंह की आंखों से आंसू बह रहे थे. पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है और शुभचिंतकों का ताता लगा हुआ है.

पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने जदयू एमएलसी दिनेश सिंह और वैशाली सांसद बीणा देवी के पुत्र राहुल राज का सड़क दुर्घटना में हुए असामायिक निधन पर शोक  व्यक्त करते हुए  कहा कि मैं इस घटना से बेहद मर्माहत हूं।  यह घटना बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। इस असहनीय दुख की घड़ी में मैं  मृतक राहुल राज की आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिवार को धैर्य  धारण कराने के लिए ईश्वर से प्रदान करता हूं। 

रिपोर्ट-मणि भूषण शर्मा 


Editor's Picks