BIHAR NEWS : गया में आरपीएफ की टीम ने बैग से 53 लाख रुपए कैश किया बरामद, मौके से संदिग्ध व्यक्ति को किया गिरफ्तार

BIHAR NEWS : गया में आरपीएफ की टीम ने बैग से 53 लाख रुपए कैश किया बरामद, मौके से संदिग्ध व्यक्ति को किया गिरफ्तार

GAYA : आरपीएफ के अधिकारी व टास्क फ़ोर्स की टीम द्वारा स्टेशन एवं स्टेशन परिसर में आपराधिक गतिविधियों की कड़ी निगरानी किया जा रहा था। जिससे समय रहते अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके। इसी क्रम में एक व्यक्ति को प्लेटफार्म संख्या वन बी के हावड़ा छोर के पास संदिग्ध अवस्था में देखा गया। उक्त व्यक्ति पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगा। जिस पर शक होने पर उसे बल सदस्यों के सहयोग से पकड़ा गया तथा आवश्यक जांच पड़ताल व सत्यापन किया गया। 

इस दौरान उसने अपना नाम सुमित कुमार अग्रवाल उम्र 30 वर्ष पिता चित्रु गुप्त अग्रवाल पता महोलिया गांव महोलिया थाना गालूडीह जिला पूर्वी सिंह (झारखंड) बताया। उसके पास से आरपीएफ ने 24 लाख रुपया कैश भारतीय मुद्रा बरामद किया गया। बरामद उपरोक्त रुपए के बाबत उक्त उपरोक्त व्यक्ति द्वारा कोई वैध प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। तत्पश्चात मौके की कार्रवाई करते हुए बरामद किया गया। 

आगे उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर गया रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में छापेमारी किया गया तो वहां से 28 लाख 84 हजार 300 रुपया बरामद हुआ। जिसके बारे में भी उक्त व्यक्ति ने कोई वैध प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। तत्पश्चात मौके की कार्रवाई कर उपरोक्त रुपए को जप्त किया गया। इस प्रकार कुल 52 लाख 84 हजार 300 रुपया की बरामदगी हुई है।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Editor's Picks