Transfer Posting : मुजफ्फरपुर में कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, जानें किसे मिली कहां की थानेदारी
Transfer Posting : बिहार में इन दिनों अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं इसको लेकर बिहार पुलिस इन दिनों एक्शन में है। बिहार पुलिस में एक के बाद एक थानेदारों की ट्रांसफ्रर पोस्टिंग की जा रही है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में कई कोतवाल को नई जिम्मेदारी मिली है। प्रशिक्षु डीएसपी को औराई का कमान मिला है।
दरअसल, मुज़फ्फरपुर के एसएसपी के निर्देश पर एक बार फिर कई थानों को नया कोतवाल मिला तो वहीं औराई थाने में प्रशिक्षु डीएसपी की प्रतिनियुक्ति हुई है। बता दें कि, मुज़फ्फरपुर एसएसपी ने एक बार फिर विधी व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कई थानों में नए थानेदार की प्रतिनियुक्ति की है।
पनापुर करियात थाने के थानेदार उमाकांत सिंह को गायघाट थाने का थाना अध्यक्ष बनाया गया है तो वहीं काज़ी महमदपुर थाने में कार्यरत सब इंस्पेक्टर राजवल्लभ को पानापुर करियात थाने का थाना अध्यक्ष बनाया गया। मुसहरी थाने में कार्यरत सब इंस्पेक्टर बीरबल कुशवाहा को करजा थाने का थानेदार बनाया गया है। वहीं प्रशिक्षु डीएसपी अभिजीत आलेकर को औराई थाना का कमान सौंपा गया है।
रिपोर्टर/मणि भूषण शर्मा