Bihar Politics: JDU में घमासान के बीच सीएम नीतीश ने बुलाई बड़ी बैठक, 5 अक्टूबर को करेंगे नए प्लान का ऐलान...
Bihar Politics: बिहार एक ओर जहां बाढ़ ने तबाही मचा रखा है तो वहीं दूसरी ओर सियासत भी गरमाई हुई है। इसी बीच जदयू ने पटना में बड़ी बैठक बुला ली है। जदयू ने 5 अक्टूबर को पटना में बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। पार्टी की ओर स बिहार राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। पटना के चौक चौराहे को पोस्टर से पाट दिया गया है। पोस्टर में पार्टी के बड़े नेताओं की तस्वरी लगाई गई है। साथ ही सीएम नीतीश कुमार को भारतीय राजनीति का चाणक्य बताया गया है।
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बिहार की सियासत अभी से ही गरमाई हुई है। जदयू में बैठकों का दौर शुरु हो गया है। कुछ दिन पहले जदयू प्रवक्ताओं की बैठक हुई, जिसके बाद अतिपिछिड़ा प्रकोष्ठ की बैठक बुलाई गई थी। वहीं अब जदयू ने राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुला ली है। कल यानी 5 अक्टूबर को ये बैठक होनी है। बैठक को लेकर पटना में तैयारियां शुरु हो गई है।
पटना की सड़कें इस पोस्टर से पट गई है। पोस्टर में सीएम नीतीश को भारतीय राजनीति का चाणक्य बताया गया है। वहीं पोस्टर में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, मंत्री, बिजेंद्र यागव, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की तस्वीर लगाई गई है। पोस्टर जदयू के प्रदेश सचिव के द्वारा लगाया गया है। वहीं कल बड़ी बैठक होनी है।
बता दें कि, संभावना जताई जा रही है कि बिहार विधानसभा चुनाव कभी भी हो सकता है। ऐसे में जदयू में बैठकों का दौर जारी है। माना जा रहा है कि इस बैठक में सीएम नीतीश अहम फैसला कर सकते हैं। सीएम नीतीश नेताओं को बिहार विधानसभा को देखते हुए कई आदेश भी दे सकते हैं। जदयू की राज्यकार्यकारिणी बैठक को लेकर सियासत गरमाई हुई है।