Bihar News:पटना सिविल कोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रशांत किशोर की पेशी होनी थी। एक तरफ जहां पुलिस पीके को लेकर पेशी के लिए आ रही थी तो वहीं दूसरी ओर अचानक सिविल कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पेशी के दौरान कुछ उच्चके भीड़ का फायदा उठाकर लोगों के मोबाइल को चुरा कर भाग रहे थे। वहीं पुलिस इन उच्चकों को पकड़ने के लिए उनके पीछे दौड़ रही थी।
जानकारी अनुसार जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के पटना सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान लोगों के मोबाइलों को छीन कर अपराधी उसका फायदा उठा भागते नजर आए। वहीं इसकी भनक लगते हैं लोगों ने चोर को पकड़ने का प्रयास किया। साथ ही साथ वहां तैनात पुलिस कर्मी भी अपराधी के पीछे-पीछे भागते नजर आए। दरअसल बीपीएससी परीक्षा रद्द करने और री एग्जाम लेने की मांग को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ-साथ जन सुराज पार्टी की ओर से पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 6 दिनों से आमरण अनशन किया जा रहा था।
प्रशासन ने प्रतिबंधित क्षेत्र होने के कारण जबरन वहां से सभी को हटाया। इस मामले को लेकर प्रशांत किशोर सहित 43 लोगों को पुलिस ने डिटेन किया है । और उन्हें सोमवार को पटना के सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया। जिस दौरान पटना सिविल कोर्ट में भारी संख्या में लोगों इकट्ठा हो गए। जिसका फायदा कहीं ना कहीं शातिर चोर उठाकर भीड़ में शामिल लोगों का मोबाइल छीन फरार हो गए। जिसके पीछे पुलिसकर्मी और पीड़ित भागते नजर आए। बताया जा रहा है कि अपराधी सिविल कोर्ट गेट नंबर 1 के पास घटना को अंजाम दिए हैं।
पटना से अनिल की रिपोर्ट