Bihar Politics: होश में नहीं हैं CM नीतीश, तेजस्वी ने वीडियो जारी कर बिहार सरकार की खोली पोल, दिखाया कैसे गिड़गिड़ा रहे सांसद....
Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों विदेश दौरे पर हैं। विदेशी में तेजस्वी यादव अपने परिवार के साथ वक्त बीता रहे हैं लेकिन वो बिहार की सियासत पर नजर रखें हुए हैं। तेजस्वी यादव लगातार सोशल मीडिया पर ट्विट कर बिहार सरकार और सीएम नीतीश पर हमलावर हैं। एक बार फिर तेजस्वी यादव ने ट्विट कर सीएम नीतीश पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर कर बताया है कि कैसे बिहार में जदयू कोटे के सांसद ही नौकरशाही से त्रस्त हैं।
दरअसल, तेजस्वी यादव ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वाल्मीकिनगर से जदयू किसी को फोन पर कहते नजर आ रहे हैं कि, सुबह से आपको फोन लगा रहे हैं और आपसे बात नहीं हो पा रही है, मजाक बना के रखें हैं, सरकार की इससे बदनामी ना होती है जी.... तेजस्वी यादव ने इस वीडियो को शेयर कर सीएम नीतीश पर निशाना साधा है। कहा है कि सीएम को होश ही नहीं है कि बिहार में क्या हो रहा है।
तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा है कि, ये वाल्मीकिनगर से जदयू के सांसद है। नौकरशाही से त्रस्त बेचारे सांसद महोदय की बेबसी और बेचारगी देखिए। DM-SP को तो छोड़िये सुबह से फोन किए जा रहे है लेकिन छोटा बाबू भी फोन नहीं उठा रहा।
तेजस्वी ने कहा कि, नेताओं को सरकार की बदनामी का डर रहता है लेकिन DK-NK मॉडल पर चल रहे बिहार के अधिकारियों को किसी का डर नहीं है? CM को तो होश ही नहीं है। CM अपने ही दल के नेताओं के फीडबैक पर काम नहीं करते विपक्ष की तो छोड़ ही दीजिए। वहीं अब तेजस्वी के इस हमले से बिहार की सियासत गरमा सकती है।
पटना से रंजन की रिपोर्ट