छत्तीसगढ़ के खिलाफ पारी की हार टालने में कामयाब हुआ बिहार, मैच को ड्रा कराने में हुआ कामयाब
PATNA : पटना के मोइनउल हक स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप के मैच के चौथे दिन बिहार के लिए राहत लेकर आया। मैच में पहली पारी के आधार पर 221 रन से पीछे चल रही बिहार की टीम छत्तीसगढ़ के खिलाफ पारी की हार टालने में कामयाब हो गई है। मैच के चौथे दिन बिहार ने खराब मौसम के सहारे मैच को ड्रा कराने में कामयाबी हासिल की
आज चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम ने 144 रन से आगे खेलते हुए संभलकर पारी को आगे बढ़ाया और पारी की हार का संकट टालने में कामयाब रहे। हालांकि खराब मौसम के कारण मैच को जल्द खत्म कर दिया। दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार ने सात विकेट के नुकसान पर 226 रन बना लिए थे। इस तरह बिहार ने हारते हुए मैच को ड्रा कराने में कामयाबी हासिल की। 30 रन बनाकर विकेटकीपर सौरभ सिंह और चार रन बनाकर वीर प्रताप सिंह मैदान से नाबाद लौचे
बिहार के लिए राहत की बात
दूसरी पारी में बिहार के लिए राहत की बात यह रही कि ओपनर वैभव सूर्यवंशी को छोड़कर शुरूआती अन्य पांच बल्लेबाजों ने पिच पर समय बिताया और रन बनाए। जिसमें सम्मान निग्रोध ने 60 और बाबुल कुमार ने 50 रन की पारी खेली।
खराब रोशनी के कारण शाम 4:30 बजे मैच रोका गया. इसके बाद मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया. बिहार के चर्चित बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए. छत्तीसगढ़ के गेंदबाज रवि किरण पहली पारी में 5 विकेट लेने के कारण मैन ऑफ द मैच बने। बिहार की टीम अब मंगलवार को यूपी के लिए रवाना होगी. जहां मेरठ में 19 जनवरी को यूपी से रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेलना है.