बाइक चोरी करते सीसीटीवी में नजर आया युवक का चेहरा, अब तलाश में जुटी पुलिस

नवगछिया। शहर के पोस्ट ऑफिस रोड से भवानीपुर घुसकी टोला निवासी रंजीत कुमार की मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई है. इस बाबत रंजीत कुमार ने नवगछिया थाना में एक आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. 

रंजीत कुमार मंडल ने बताया कि 18 जनवरी को वह 2:25 पर पोस्ट ऑफिस रोड के पास मोटरसाइकिल लगाकर एक दर्जी के दुकान पर गया और जब वापस लौटा तो उसकी मोटरसाइकिल वहां पर नहीं थी. जिसके बाद आसपास के इलाकों में खोजने के बाद भी जब बाइक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई।

सीसीटीवी में दिखा चोर

चोरी के बाद कि गयी छानबीन में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले व्यक्ति की पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें एक युवक लाल रंग के जैकेट पहनकर बाइक को ले जाता दिख रहा है। युवक की हरकतों से ऐसा लगता है कि जैसे उसे बाइक चोरी करने के बाद भागने की कोई जल्दबाजी नहीं है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस चोर का पहचान करने का प्रयास कर रही है. पुलिस का कहना है कि युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।