BIHAR NEWS : बीजेपी विधायक ने अपनी ही पार्टी के एमपी और एमएलए पर लगाया हत्या की साजिश का आरोप, थाने में दर्ज कराई शिकायत

DARBHANGA : सूबे में अनुशासन की मिसाल देकर दूसरे पार्टी के अंदर all is not well कहने वाली भाजपा के मिथिलांचल क्षेत्र में से कुछ ठीक नही चल रहा है। अलीनगर के भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव ने अपने ही पार्टी के भाजपा के मधुबनी लोकसभा सीट से सांसद अशोक यादव, केवटी विधानसभा से भाजपा के विधायक मुरारी मोहन झा और भाजपा नेता राजेंद्र चौपाल पर खुद की हत्या करने और साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है। वही दूसरी तरफ भाजपा नेता राजेंद्र चौपाल ने अलीनगर के भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव और उनके पुत्र धीरज यादव पर रैयाम थाना में मारपीट का प्राथमिकी दर्ज कराते हुए न्याय का गुहार लगाया है। इधर, पुलिस दोनों पक्ष के आवेदन के आधार पर FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

बीजेपी के अलीनगर विधायक मिश्रीलाल यादव ने थाने में आवेदन देते हुए कहा है कि 2 अगस्त को वे सुबह 7 बजे के करीब टहलने के बाद पचाड़ी चौक पर हरे राम शाह की चाय दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे। उसी समय सूचना मिली कि आप जल्द यहां से भाग जाए। नहीं तो आपको हत्या कर मार देगा। भारी संख्या में लोग जुट रहे हैं। जिसके बाद वह इस बात को सुनकर वहां से निकल गए। आवेदन में कहा गया है कि 60 से 70 आदमी लाठी भाला रिवाल्वर तलवार के साथ पचाधी चौक पर पहुंच गए और जोर-जोर से गाली देते हुए कहने लगे की कहाँ भाग गया भाजपा विधायक। आज खोजकर लाओ और हत्या कर देंगे। जिसके बाद सभी लोग चाय दुकान के अंदर, पान दुकान के पीछे खोजने लगे। इसी क्रम में राजेंद्र चौपाल एवं राम उदित दास उर्फ मौनी बाबा महंत ने गाली देते हुए कहा की खोज कर जान से मार दो। वही उन्होंने कहा कि इस साजिश में उनका साथ बीजेपी के मधुबनी सांसद अशोक कुमार यादव और बीजेपी के केवटी विधानसभा के विधायक मुरारी मोहन झा और पचारी के महंत राम उदित दास उर्फ मोनी बाबा ने रची थी। उनका कहना है कि इन्हीं सब के इशारे पर उनकी और उनके बेटे धीरज यादव की हत्या करना चाहते थे।

वही अलीनगर के भाजपा के विधायक मिश्री लाल यादव के बेटे धीरज यादव ने कहा कि पिताजी शुरू से ही गरीब गुरबा की आवाज बनकर लगातार संघर्ष करते रहते हैं। उस जमाने में जब सरकार का फैसला आया था कि गरीबों को हम जमीन देंगे। उसमें उन्होंने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था और जमीन का वितरण करवाए थे। लेकिन स्थानीय महंत मोनी बाबा पूंजीपतियों, स्थानीय विधायक, स्थानीय सांसद से मिलकर सारे गरीब गुरबा को चौक चौराहे से उजाड़ने की बात करते थे। जिसका हमलोग लगातार विरोध करते आ रहे है।

इसी सब को लेकर वह लोग एक गंदी राजनीति के तहत 2 अगस्त को हमारे पिताजी चौक पर बैठे थे। इसी क्रम में स्थानीय सांसद अशोक कुमार यादव, स्थानीय विधायक मुरारी मोहन झा के खास लोगों के द्वारा इन्हीं लोगों के इशारे पर राजेंद्र चौपाल भारी संख्या में गुंडों के साथ हथियार से लेंस होकर चौक पर आ रहे थे। लेकिन उन लोगों के पहुंचने से पहले मेरे पिताजी को किसी ने बता दिया कि आप यहां से चले जाइए नहीं तो आप की हत्या कर देगा। 

जानकारी मिलने के बाद जब हमारे पिताजी वहां से चलने लगे तब उन लोगों ने खदेड़ते हुए आगे बढ़े। लेकिन किसी तरह गांव के लोगों ने उन लोगों का जान बचाया। जिसके बाद हम लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय थाना को और दरभंगा के एसएसपी और सिटी एसपी की। उन्होंने कहा कि आप एक लिखित आवेदन दीजिए। जिसके बाद हम लोगों ने थाने में लिखित आवेदन दिया। वही उन्होंने कहा कि हम लोग न्याय चाहते हैं और वहां के दुकानदारों की सुरक्षा हो।

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट