जदयू विधायक गोपाल मंडल पर जमकर बरसे भाजपा विधायक, कहा बिहपुर में चुनाव लड़कर देख लें

BHAGALPUR : भागलपुर के बिहपुर से भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने जदयू विधायक गोपाल मण्डल द्वारा उन्हें नौटंकीबाज व अपशब्द कहे जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वीडियो जारी कर शायराना अंदाजा में कहा कि उल्फत न सही नफरत ही सही, इसको भी मोहब्बत कहते हैं। हम तो जनता के लिए नौटंकी करते हैं। ये जो चार बार से विधायक रहे हैं।

उन्होंने कहा की कभी तेजस में जांघिया पहनकर अर्धनग्न हो जाते हैं। कभी जमीन के लिए तो कभी स्टेज पर नौटंकी करते हैं। उन्होंने कहा की राजनीतिक दृष्टिकोण से उनसे हम छोटे हैं, कम अनुभव है। लेकिन ऐसी बातें उन्हें शोभा नहीं देती है। 

उन्होंने गोपाल मण्डल को चुनौती देते हुए कहा कि आप बिहपुर में बुलो मण्डल के खिलाफ चुनाव लड़ के देख लें और हम गोपालपुर विधानसभा से लड़ लेंगे। तब ताकत का अंदाजा लग जायेगा।

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट