भाजपा विधायक विनय बिहारी ने लौरिया रेफरल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, डॉक्टर और प्रभारी के गायब रहने पर जताई नाराजगी

BETTIAH : पश्चिम चम्पारण के लौरिया विधानसभा के भाजपा विधायक विनय बिहारी ने लौरिया रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। प्रभारी समेत ड्यूटी के समय चिकित्सक भी नदारद मिले। जिसके लिए जिला पदाधिकारी व सिविल सर्जन बेतिया को पत्र लिखा गया है।
करोड़ों की लागत व सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस लौरिया रेफरल अस्पताल में चिकित्सक व प्रभारी चिकित्सक के लापता रहने पर भाजपा विधायक अस्पताल मे ही प्रेस वार्ता कर कहा की चिकित्सक की तैनाती मरीजो की देखरेख व ईलाज करने के लिये सरकार की है ना की घर बैठ वेतन उठाने के लिये। आज औचक निरीक्षण मे यहा के चिकित्सको की कलई खुल गई।
उन्होंने कहा की इसकी सूचना पत्र के माध्यम से जिला पदाधिकारी व सिविल सर्जन बेतिया को भेजा जायगा। गौरतलब है की यहाँ मरीजों का ईलाज के लिये इमरजेंसी दवा तक उपलब्ध नहीं रहता है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट