सारण के बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, कहा देश में केवल यहीं होता है रात में पोस्टमार्टम, फोन पर काम करते हैं डीएम और एसपी

सारण के बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, कहा देश में केवल यहीं होता है रात में पोस्टमार्टम, फोन पर काम करते हैं डीएम और एसपी

CHAPRA : सारण जिले के डीएम एवं एसपी साहब को पता है की राजीव प्रताप रूडी के यहां से फोन आया है तो इसको करना ही उचित होगा। ये बातें सारण के बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने शुक्रवार को एनडीए कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहीं।

सारण सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे लोग दिन रात जनता की सेवा में लगे रहते हैं। वे हर सुख दु:ख में सारण की जनता के साथ रहते हैं। देश में रात में कहीं पोस्टमार्टम नहीं होता है। लेकिन देश का एकमात्र जिला सारण है। जहां रात को भी जनता की सेवा के लिए पोस्टमार्टम करवाया जाता है।

उन्होंने कहा की कहीं सडक दुर्घटना एवं अन्य कारणों से जो लोग अपने परिजनों को खोते हैं और रात भर अपने का शरीर अस्पताल में रखना कितना दुखदाई होता है। इस दर्द को समझते हुए सारण जिले में राजीव प्रताप रूड़ी का कन्ट्रोल रूम रात को दो बजे भी डीएम एवं एसपी को फोन करके उठाता है एवं पीड़ित परिवार को राहत दिलाने का प्रयास करता है। सारण के डीएम एवं एसपी भी समझते हैं कि राजीव प्रताप रूड़ी  के कंट्रोल रूम से फोन आया है इसको कर देना ही उचित होगा। ये सब राजीव प्रताप रूड़ी की ताकत नहीं है ये सब कार्यकर्ताओं की ताकत का नतीजा है।

छपरा से शशि की रिपोर्ट

Editor's Picks