भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का तेजस्वी के धरने पर तंज, कहा-राजद के पास कोई काम नही है बेरोजगारी में किसी तरह राजनीतिक दुकानदारी चलाना है

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का तेजस्वी के धरने पर तंज, कहा-राजद के पास कोई काम नही है बेरोजगारी में किसी तरह राजनीतिक दुकानदारी चलाना है

गोपालागंज- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह भूमि सुधार व राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल गोपालगंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले मां थावे भवानी के दरबार में पहुंच कर आशिर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्हें भाजपा नेताओं ने जगह जगह भव्य स्वागत करते हुए कहीं लड्डू से से तो कहीं पीडिकिया से तौल कर उन्हे सम्मानित किया। वहीं श्याम सिनेमा रोड स्थित श्याम पैलेस में अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए राजद पर जमकर प्रहार किया साथ ही उन्होंने राजद द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा की राजद के पास कोई काम नही है बेरोजगारी में किसी तरह राजनीतिक दुकानदारी चलाना है।

दरअसल अभिनंद समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान अनुसूचित जाति जनजाति विभाग के मंत्री जनक राम प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी, सदर विधायक कुसुम देवी बरौली विधायक रामप्रवेश राय के अलावा कई  भाजपा के नेता मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने जिले के जाने माने समाजिक कार्यकर्ता और पूर्व विधान सभा निर्दलीय प्रत्याशी संजय चौबे को माला पहना कर बुक्के और भाजपा के पट्टी प्रदान कर सदस्यता ग्रहण कराकर सम्मानित किया। 

वहीं भाजपा में सदस्यता पाकर संजय चौबे ने कहा की मुझे काफी खुशी मिल रही है की मैने भाजपा में शामिल हुआ। भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सारे जाती धर्मो से उठकर देश और समाज के लिए कुछ करती है, बेहतर सोच रखती है। इस लिए आज इन्ही के सोच को देखते हुए भाजपा का सदस्यता ग्रहण किया हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष और वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार पार्टी के लिए काम करूंगा पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी जायेगी उसका पालन करूंगा। वही प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने बताया की अध्यक्ष बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं से मुलाकात करने आया था। 

थावे मंदिर में थावे माता के मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया और अपने देव तुल्य कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। उन्होंने बताया की भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान की शुरुआत पूरे देश में कल से कर रही है और पहला सदस्य  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बनाने के बाद पूरे देश में सदस्यता अभियान शुरू हो जाएगा। हमने एक-एक कार्यकर्ताओं को आह्वान किया है कि कल से टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल करके भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बने। साथ ही उन्होंने राजद द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन  के मामले पर कहा की राजद के पास कोई काम नहीं है, बेरोजगारी में राजनीतिक दुकानदारी चलाना है। 

आरक्षण में तो स्पष्ट हो गया कि उच्चतम न्यायालय ने जो सुझाव दिया था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कैबिनेट में यह फैसला ले लिया गया। की जो बाबा भीमराव अंबेडकर जी का संविधान है। उसमें हमारे जो अनुसूचित जाति जनजाति भाई हैं उनके अधिकार में और उसने कोई छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा। उसके बाद अगर किसी का दिमाग ही खराब हुआ है तो बैठे क्योंकि हमारे एससी एसटी भाई जानते हैं, कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है। एनडीए ही एक ऐसा गठबंधन है जो आरक्षण को इस देश में कोई उसको आरक्षण में  और बाबा भीमराव अंबेडकर के लिखे हुए आरक्षण को बदलाव नहीं कर सकता। बाबा भीमराव अंबेडकर जी का जो संविधान में लिखा हुआ है वह लागू रहेगा।

रिपोर्ट- मन्नान अहमद

Editor's Picks