दो युवकों का शव बरामद, गोली मार कर हत्या की आशंका, इलाके में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

दो युवकों का शव बरामद, गोली मार कर हत्या की आशंका, इलाके में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

सासाराम- जिले में अपराधियों का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के धारूपुर गांव में नहर किनारे वाली सड़क के पास से बिक्रमगंज थाना की पुलिस ने दो युवकों का शव बरामद किया है.  शव के पास में पुलिस ने एक बाइक भी बरामद किया है, जो बक्सर जिला की बताई जा रही है.

मृत युवकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. आशंका है कि  दोनों की गोली मार कर हत्या की गई है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और एफएसएल की टीम को भी बुलाया जा रहा है.

शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैली हुई है. मौके से बरामद बाइक का नंबर BR44Q - 9473 है. हीरो स्प्लेंडर का नंबर बक्सर जिला का है, जो किसी महिला के नाम से रजिस्टर्ड है.

 पुलिस बाइक के नंबर के आधार पर मृतकों के पहचान की कोशिश कर रही है. घटना की सूचना पर बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है. एसडीपीओं ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों युवकों को यहां पर लाकर मारा गया है.

रिपोर्ट- रंजन सिंह 

Editor's Picks